January 20, 2025
National

पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मांझी, ‘धरती पर अमीर-गरीब दो ही जाति’

Manjhi said in Panchayat level workers conference, ‘There are only two castes on earth, rich and poor’

पटना, 24 फरवरी । हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि धरती पर सिर्फ दो ही जाति हैं, अमीर और गरीब। हम पार्टी गरीबों की बात करती है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को प्रति महीना पांच हजार रुपए भत्ता और गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने का काम उनकी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है।

उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि नयी सरकार आयी है और यह गरीबों के हित में काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए हम पार्टी तत्पर है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सुधरी है। एनडीए को मजबूत करने और नीतीश कुमार का साथ देने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में 40 और विधानसभा चुनाव 2025 में 200 सीट जीतने के लिए कार्यकर्ता संकल्प लें।

सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए बिहार के मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संदेश को समझें और गांव – गांव जाकर एनडीए के पक्ष में 40 सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कमर कस लें।

डॉ. सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज गरीबों की आवाज बने हैं, ऐसे में हम पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता का नैतिक कर्तव्य बनता है कि पार्टी की नीति और सिद्धांत से लोगों को जागरुक करें और तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनाएं।

Leave feedback about this

  • Service