भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के घोटाले सामने आएंगे और उनकी लूट की सच्चाई दिल्ली वालों के सामने होगी।
सिरसा ने ‘आप’ नेताओं पर दिल्ली छोड़कर पंजाब भागने और वहां से ट्वीट करने का आरोप लगाया। साथ ही, दिल्ली की समस्याओं को लेकर ‘आप’ की नाकामी पर भी सवाल उठाए।
सिरसा ने कहा, “आप ने हर मुद्दे पर दिल्ली को लूटा है। आज उनकी लूट फिर उजागर होगी। ये लोग सत्ता के बिना रह नहीं सकते। दिल्ली को छोड़कर पंजाब भाग गए हैं। अगर ट्वीट करना है, तो दिल्ली की सड़कों पर आकर करें। जैसे पहले बिजली के तार काटने पोल पर चढ़ते थे, वैसे अब सत्ता का मजा लेने पंजाब में बैठकर ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं। ट्वीट करने से दिल्ली की समस्याएं हल नहीं होतीं। इसके लिए जमीन पर उतरना पड़ता है, जैसा हम कर रहे हैं।”
उन्होंने दिल्ली में बिजली की समस्या को लेकर आप के ट्वीट पर भी तंज कसा।
सिरसा ने कहा, “आप नेता ट्वीट कर रहे हैं कि सब ठीक है, लेकिन हकीकत में दिल्ली की जनता परेशान है। पंजाब में बैठकर ट्वीट करने से क्या होगा?
उन्होंने आप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों का काम ही नफरत फैलाना है। हम ऐसा कैसे कर सकते हैं? हम तो दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। ‘आप’ के घोटाले और नाकामी को उजागर करना हमारा लक्ष्य है।”
इससे पहले मनजिंदर सिंह सिरसा ने 21 मार्च को प्रदूषण को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा था।
सिरसा ने ‘आप’ पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘आप’ कार्यकर्ता पार्कों में कूड़ा इकट्ठा करके आग लगा रहे हैं, ताकि हवा गंदी हो और भाजपा की छवि खराब हो। उन्होंने इसकी एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें राजौरी गार्डन के बिंद्रा पार्क के बाहर आग लगाई गई थी।
सिरसा ने कहा था, “मुझे दुख है कि आप इस हद तक गिर गई है कि वह दिल्ली को बदनाम करने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है।” उन्होंने ‘आप’ नेता आतिशी और अरविंद केजरीवाल से अपील की कि वे भाजपा को काम करने दें और अड़चन न डालें।