N1Live National मनोज तिवारी ने पीएम मोदी के सीजेआई के घर जाने पर राजनीति न करने की दी नसीहत
National

मनोज तिवारी ने पीएम मोदी के सीजेआई के घर जाने पर राजनीति न करने की दी नसीहत

Manoj Tiwari advised not to do politics when PM Modi visits CJI's house

नई दिल्ली, 13 सितंबर । उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष को गणेश पूजा के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ के घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के मुद्दे पर राजनीति न करने की नसीहत दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि “देश की संस्कृति पर जिनके विचार ठीक नहीं हैं”, वही लोग सवाल उठाते हैं।

भाजपा नेता ने कहा, “अब अगर किसी को गणेश पूजा में भी राजनीति दिखती है, तो मुझे लगता है कि उनका देश की संस्कृति पर यह विचार ठीक नहीं है और ऐसे ही लोग ऐसे सवाल खड़े कर सकते हैं।”

दरअसल, पीएम मोदी गणेश पूजा के लिए सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर गए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी फोटो भी शेयर की। फोटो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।”

सीजेआई के घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “अगर संविधान के रक्षक, राजनेताओं से मिलेंगे तो लोगों के मन में शंका पैदा होगी। महाराष्ट्र में अवैध सरकार चल रही है। तारीख पर तारीख दी जा रही है। हमें आशंका है कि क्या हमें न्याय मिलेगा?”

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यहां शाहदरा के मानसरोवर पार्क स्थित एक कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से कहा, “जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत हम लोग आरडब्ल्यूए के साथ संबंध बनाकर निवासियों के मुद्दों को समझने के लिए काम कर रहे हैं। मानसरोवर पार्क में आज के कार्यक्रम में, मैंने बड़ी संख्या में लोगों को देखा, जिनमें वे लोग भी शामिल थे जो आमतौर पर घर के अंदर रहते हैं। आज हमने कुछ निर्णय लिए हैं और उन्हें लागू करने के लिए काम करेंगे।”

विपक्ष लगातार कह रहा है कि केंद्र में भाजपा के 10 साल के शासन में कुछ काम नहीं हुआ। इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि देश की जनता इस तरह के सवाल को सुनकर हंसने लगेगी, क्योंकि शास्त्री पार्क में कभी दो घंटे तक जाम की समस्या होती थी। यहां फ्लाईओवर बनाकर क्षेत्र के लोगों को राहत दिलाने का काम किया गया है। “कांग्रेस का उद्देश्य ही लूट और झूठ है” तो ऐसी कांग्रेस की बात ही क्या करनी।

Exit mobile version