January 28, 2025
National

मनोज तिवारी का सियासी हमला, कहा- प्रॉपर्टी की समीक्षा करने वाले बयान से देश सन्न

Manoj Tiwari’s political attack, said- the country is shocked by the statement regarding review of property.

पटना, 24 अप्रैल । भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज तिवारी बुधवार को चुनाव प्रचार को लेकर बिहार पहुंचे। पटना पहुंचने पर उन्होंने राजद और कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रॉपर्टी जांचकर मुस्लिमों में बांट देने के उनके बयान से पूरा देश सन्न है।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजद के नेता तेजस्वी यादव के एक बयान के संबंध में पूछने पर कहा कि तेजस्वी सूपड़ा साफ होने के महारथी बन चुके हैं। तेजस्वी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह कहना कि देश के लोगों की प्रॉपर्टी की समीक्षा करेंगे। सोने-चांदी की समीक्षा करेंगे, अल्पसंख्यक में, मुस्लिम में उसको हम बराबर बांट देंगे। मैं समझता हूं इसके बाद कुछ बताने की जरूरत नहीं है कि और देश को बांटने में लगे हुए लोग साफ हो जायेंगे।

कन्हैया कुमार के दिल्ली से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने पर तिवारी ने कहा कि बेगूसराय ने 4 लाख से हराकर भेजा था और दिल्ली वाले 5 लाख से ज्यादा मतों से हराकर भेजेंगे। टुकड़े-टुकड़े गैंग को देश का कोई व्यक्ति स्वीकार करने वाला नहीं है।

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि पवन से हम बात करेंगे कि वह राष्ट्रवादी व्यक्ति हैं, इसलिए राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करें।

पवन को छोटा भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि उनको आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन खुद पवन सिंह ने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया और टिकट लौटा दिया लेकिन भविष्य में उनका ध्यान रखा जाएगा। हम पवन से बात करेंगे। पवन बहुत अच्छा लड़का है।

बिहार के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे जितनी गर्मी हो, चाहे जितनी ताप हो, भारतीय जनता पार्टी को जीत दिला कर मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाएं। तिवारी ने कहा कि चुनावी माहौल अच्छी तरह आप देख रहे हैं। देश का माहौल बहुत अच्छा है। हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में भी इस बार भी हम लोग क्लीन स्वीप करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service