N1Live Sports राजनीति में नहीं जाना चाहती मनु भाकर, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर है फोकस
Sports

राजनीति में नहीं जाना चाहती मनु भाकर, ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर है फोकस

Manu Bhaker does not want to go into politics, focus is on winning gold in Olympics

 

चरखी दादरी, ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर के लिए सोमवार को उनके ननिहाल चरखी दादरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। मनु भाकर ने कहा कि इस सम्मान को वह ताउम्र याद रखेंगी।

उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं आएंगी, बल्कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए मेहनत करेंगी। खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में गोल्ड पर निशाना लगाना ही उनका लक्ष्य है।

मनु भाकर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के साथ खेलों पर भी ध्यान दें और देश के लिए मेडल जीतने का टारगेट रखें। उन्होंने विनेश फोगाट मामले पर कहा कि विनेश की भावना फाइटर की तरह रही है, विनेश को सबक लेना चाहिए और मेडल जीतने के लिए फिर से मैदान में उतरना चाहिए।

सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतरराष्ट्रीय रेसलर व भाजपा नेता बबीता फोगाट, पूर्व विधायक रणवीर मंडोला, पूर्व विधायक कर्नल रघुबीर छिल्लर सहित कई राजनेताओं ने मनु को सम्मानित किया। मनु भाकर ने कहा कि उनका ध्यान सिर्फ देश के लिए गोल्ड जीतने का है और वह अभी राजनीति नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा कि ब्रॉन्ज मेडल तक का सपना सुहाना रहा है, अब मेहनत के बूते गोल्ड जीतकर ही सपना पूरा करूंगी।

इससे पहले, रविवार को मनु भाकर ने अपने गांव गोरिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि वह बॉलीवुड में जाने की योजना नहीं बना रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान खेल पर है और वह एक्टिंग के बारे में नहीं सोच रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका कोई इरादा बॉलीवुड में जाने का नहीं है और वह अपने खेल पर फोकस करेंगी।

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर मिक्सड डबल्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 221.7 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया था। मनु भाकर ने ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनने का गौरव हासिल किया है।

Exit mobile version