January 20, 2025
National

केजरीवाल की घोषणाओं से प्रभावित कई ऑटो वाले भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

Many auto owners, influenced by Kejriwal’s announcements, left BJP and joined Aam Aadmi Party.

नई दिल्ली, 13 दिसंबर । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं से प्रभावित होकर कई ऑटो वाले भाजपा को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री और ऑटो विंग के प्रभारी गौरव सिंह ने सबको पटका व टोपी पहनाकर “आप” में शामिल कराया।

इस दौरान ऑटो चालकों के कहा कि अरविंद केजरीवाल की उनके हितों में की गई पांच घोषणाओं से उनमें बेहद उत्साह है। बेटी की शादी में एक लाख रुपए मिलेंगे तो बहुत मदद होगी। साथ ही, इंश्योरेंस होने से अब परिवार की चिंता नहीं रहेगी। अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। अभी तक उन्होंने हमारे लिए बहुत सारे काम किए हैं। इसलिए अब हम आम आदमी पार्टी में आ गए हैं और हम मिलकर फिर अरविंद केजरीवाल की सरकार लाएंगे।

वहीं, गौरव सिंह ने कहा कि पूरी दिल्ली के ऑटो वाले मुझे फोन कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दे रहे हैं। भाजपा से जुड़े कई और ऑटोवाले जल्द आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। गौरव सिंह ने कहा कि कुछ ऑटो वाले साथी जो कुछ वक्त पहले भाजपा में चले गए थे, उन्होंने अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं से प्रभावित होकर भाजपा छोड़ दी है और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। भाजपा के अंदर उन्हें कोई सम्मान नहीं मिलता था।

उन्होंने आगे कहा कि ऑटो वालों ने बताया जितना सम्मान उन्हें आम आदमी पार्टी में मिलता है, कहीं और नहीं मिलता है। उन्हें भाजपा के वादों पर भी कोई यकीन नहीं है। जबकि अरविंद केजरीवाल की गारंटी पक्की गारंटी होती है। उन्होंने स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी को लेकर जो वादा किया था, उसे पूरा किया। उन्हें यकीन है कि अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे। ऑटो वालों ने कहा कि वह पूरे चुनाव तक तन मन धन अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार करेंगे।

इस दौरान ऑटो वालों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकारी स्कूलों का मॉडल बदलकर दिखाया है। सरकारी स्कूलों में पहले बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते थे लेकिन अब कुर्सी टेबल पर बैठते हैं और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं। मुझे आम आदमी पार्टी का स्कूल मॉडल काफी अच्छा लगा। अरविंद केजरीवाल आने वाले वक्त में दिल्ली में और अच्छा काम करेंगे। आम आदमी पार्टी का काम करने का तरीका सबसे अलग है।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने ऑटो वालों को पांच गारंटी दी है जिनमें, सरकार की तरफ से सभी ऑटो वालों को बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। साल में दो बार होली और दीपावली पर ऑटो वालों को वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। हर ऑटोवाले का 10-10 लाख रुपए का लाइफ और 5-5 लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया जाएगा। ऑटो वालों के बच्चों को किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा की कोचिंग करने की फीस सरकार देगी। “पूछो” एप को दोबारा चालू किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service