January 21, 2025
National

विंध्य के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मेयर सहित कई नेता भाजपा में शामिल

Many leaders including former Vindhya MP, former MLA and former mayor join BJP

भोपाल, 21 मार्च । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को विंध्य क्षेत्र में अपनी ताकत और बढ़ाने का अवसर मिला है। इस इलाके के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व महापौर सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस व बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस व बसपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया गया।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवदत्त सोनी, रीवा के पूर्व सांसद देवराज सिंह, नागौद के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह, सतना के पूर्व महापौर पुष्कर सिंह तोमर के अलावा बसपा तथा कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और पूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Leave feedback about this

  • Service