N1Live National खींवसर में जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा, भाजपा चार से पांच सीटें जीतेगी: ज्योति मिर्धा
National

खींवसर में जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा, भाजपा चार से पांच सीटें जीतेगी: ज्योति मिर्धा

Margin of victory in Khinvsar will be very high, BJP will win four to five seats: Jyoti Mirdha

नागौर, 23 नवंबर । राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है। उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल अंतिम दौर की काउंटिंग में पिछड़ गई हैं। खींवसर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रेवंतराम डांगा की जीत लगभग तय है।

इस बीच भाजपा नेता ज्योति मिर्धा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खींवसर में जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा। भाजपा अच्छी लीड बनाकर रख रही है। जिस इलाके में हम सोच रहे थे कि हम यहां कमजोर रह सकते हैं, वहां पर भी हमारा रिजल्ट उम्मीद से ज्यादा है। रेवंतराम डांगा यहां बड़ी जीत दर्ज करेंगे।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गढ़ ध्वस्त होगा और भाजपा अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ रही है। उम्मीद से भी ज्यादा अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान की सात में से चार या पांच सीटों भारतीय जनता पार्टी की अच्छी लीड है। हमें उम्मीद है कि भाजपा चार से पांच सीटें जीतेगी। हालांकि, थोड़ी देर में सब साफ हो जाएगा।

बता दें कि राजस्थान की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि किस उम्मीदवार के सिर पर विधायक का ताज सजेगा।

सबसे ज्यादा दिलचस्पी चार विधानसभा सीट झुंझुनूं, दौसा, खींवसर और देवली उनियारा के नतीजों पर है। इन सीटों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ उनके करीबी दिग्गज नेताओं के लिए भी यह चुनाव साख का सवाल बना हुआ है।

Exit mobile version