November 17, 2024
National

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,000 करोड़ रुपये घटा, एसबीआई, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक का वैल्यूएशन बढ़ा

नई दिल्ली, 10 नवंबर। भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते कमजोरी का ट्रेंड देखा गया। इस दौरान देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,000 करोड़ रुपये से अधिक गिर गया है।

4 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स में क्रमश: 0.64 प्रतिशत और 0.30 प्रतिशत की गिरावट हुई।

इस दौरान देश की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 1.55 लाख करोड़ रुपये की गिरावट हुई है। इसमें सबसे अधिक नुकसान रिलांयस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को हुआ है। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को फायदा हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 74,563.37 करोड़ रुपये गिरकर 17,37,556.68 करोड़ रुपये रह गया है। भारती एयरटेल का मार्केटकैप 26,274 करोड़ रुपये कम होकर 8,94,024.60 करोड़ रुपये रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 22,254.79 करोड़ रुपये कम होकर 8,88,432.06 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 15,449.47 करोड़ रुपये कम होकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, एलआईसी का मार्केट कैप 9,930.25 करोड़ रुपये घटकर 5,78, 579.16 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्याकंन 7,248.49 करोड़ रुपये कम होकर 5,89,160.01 करोड़ रुपये रह गया है।

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 57,744.68 करोड़ रुपये बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया है। इन्फोसिस का मार्केट कैप 28,838.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये और एसबीआई के मार्केट कैप में 19,812.65 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और यह 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया है।

एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,678.09 करोड़ रुपये बढ़ा है और इसका वैल्यू 13,40,754.74 करोड़ रुपये हो गया है।

Leave feedback about this

  • Service