November 22, 2024
General News

Maruti Suzuki हरियाणा में लगाने जा रही है सबसे बड़ा पलांट खट्टर सरकार ने दी मंजूरी

गुरुग्राम: हरियाणा में मारुति सुजुकी कंपनी अपना तीसरा प्लांट लगाने जा रही है. इसकी को लेकर गुरुग्राम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ये समझौता खरखौदा में स्थित इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में 900 एकड़ जमीन के आवंटन को लेकर हुआ है।

बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार की होगी प्राप्ति

साइन होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इससे आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा। करीब 13 हजार लोगों को खरखौदा मारुति प्लांट में रोजगार मिलेगा। जिसमें नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ हरियाणा के युवाओं को मिलेगा।

आज एक ऐतिहासिक दिनः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। मारुति सुजुकी कंपनी के साथ 40 साल का सफर आज एक बार फिर इतिहास दोहरा रहा है। मारुति का हरियाणा से एक अलग रिश्ता है। मारुति कंपनी के तमाम प्लांट हरियाणा में हैं तो वहीं कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली में हैं। वो भी जल्द गुरुग्राम में शिफ्ट हो जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दावा किया कि खरखौदा में लगने वाले मारुति सुजुकी के इस प्लांट में 2025 में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service