N1Live National ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में लगी भीषण आग, करीब 80 बाइक और 6 वाहन जलकर राख (लीड-1)
National

ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में लगी भीषण आग, करीब 80 बाइक और 6 वाहन जलकर राख (लीड-1)

Massive fire broke out in Kasna police station of Greater Noida, about 80 bikes and 6 vehicles burnt to ashes (Lead-1)

ग्रेटर नोएडा, 10 अप्रैल । ग्रेटर नोएडा के थाना कासना में मंगलवार को भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि आग के चलते थाने के अंदर खड़ी करीब 80 बाइक और 6 चार पहिया वाहन जलकर राख हो गए।

फायर ब्रिगेड को चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक शाम 4.30 बजे के आसपास कासना कोतवाली के परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई थी। जिसके बाद उसकी चपेट में आकर जब्त की गई करीब 80 बाइक और 6 चार पहिया वाहन जल गए।

सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। बताया जा रहा है कि कासना कोतवाली में लगी आग से एसएचओ का ऑफिस भी जल गया। आग की चपेट में आने से पहले कोतवाली प्रभारी को पूरी तरह से खाली कर दिया गया था। ऑफिस में रखे सभी दस्तावेज हटाकर दूसरे कमरे में रखवाए गए।

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कासना की बिल्डिंग अस्थायी रूप से वन विभाग की भूमि पर इंसुलेटिड फाइबर पैनल मैटेरियल से बनी है तथा ट्रांसफॉर्मर थाना प्रभारी के कार्यालय से करीब 8 मीटर की दूरी पर है। जिसके कारण थाना प्रभारी कार्यालय में भी आग लग गई। थाना प्रभारी कार्यालय में रखे फर्नीचर व कुछ दस्तावेज भी जल गए हैं।

मौके पर दमकल की चार गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया तथा आग बुझाई। पुलिस विभाग ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

Exit mobile version