January 3, 2025
Uttar Pradesh

मथुरा : नए साल से पहले बिहारी जी के मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

Mathura: Crowd gathered in Bihari ji’s temple before the new year.

मथुरा, 31 दिसंबर । नववर्ष से पहले ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए सोमवार को मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग तक श्रद्धालुओं की कतार दिखी। इस अवसर पर विभिन्न जगहों से आए भक्तों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी।

कपूरथला से पहुंची सीमा ने कहा कि बिहारी जी के पास आने के बाद मन आनंदित हो जाता है। वो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। उनके दर्शन करके मन बहुत आनंदित होता है। हर तरफ बिहारी जी और राधारानी ही नजर आती हैं।

धौलपुर से आए श्रद्धालु ने बताया कि यहां आने के बाद उन्हें बहुत अच्छा लगता है। मुझे बांके बिहारी का दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। यहां दो तीन बार आ चुकी हूं।

एक अन्य भक्त नीतू शर्मा ने कहा कि यहां उनका पूरा परिवार दर्शन के लिए आया है। हम लोगों को बिहारी जी के दर्शन करके बहुत खुशी मिली है।

हरिद्वार से आए निशांत ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। नए साल में यहीं रहना होगा। मैं प्रेम मंदिर का भी दर्शन करुंगा।

अंकित ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। पहले मथुरा गए। फिर बिहारी जी गए। पहली बार दर्शन के लिए आए हैं। यहां बहुत शांति और आनंद आ रहा है।

नए साल के चलते मथुरा में रविवार से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं द्वारकाधीश मंदिर पर भी उमड़ पड़ी है। भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ गई।

जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं को अपना सामान जमा करने के लिए और अंदर प्रवेश के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा। जन्मभूमि पर तो श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हुई, लेकिन द्वारकाधीश मंदिर पर भीड़ का दबाव बना रहा।

Leave feedback about this

  • Service