February 22, 2025
Uttar Pradesh

मथुरा : बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए बजट में 150 करोड़ का ऐलान, क्या बोले श्रद्धालु और दुकानदार

Mathura: Rs 150 crore announced in the budget for Banke Bihari Corridor, what did devotees and shopkeepers say?

मथुरा, 22 फरवरी । उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में वृंदावन में स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के लिए भी अहम घोषणा की गई है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।

इस परियोजना का उद्देश्य बांके बिहारी मंदिर के निकटवर्ती क्षेत्र में सुविधाओं का सुधार करना और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर माहौल तैयार करना है। सरकार के इस ऐलान पर श्रद्धालुओं और व्यापारियों की प्रतिक्रिया आई है।

स्थानीय दुकानदार मुकेश कृष्ण शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कॉरिडोर के लिए सरकार ने पहले भी रुपए स्वीकृत किए थे। मुझे लगता है कि कॉरिडोर समस्या का हल नहीं है, क्योंकि जहां भी इसे बनाया गया है, वहां सिर्फ लोगों की भीड़ बढ़ी है। पहले प्रशासन को भीड़ को मैनेज करना चाहिए, उसके बाद ही इस पर काम होना चाहिए।

श्रद्धालु कुशल ने कहा, “मेरा मानना है कि बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनना चाहिए, क्योंकि इसके बनने से यहां आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।”

श्रद्धालु पूजा सोनी ने कहा कि कॉरिडोर बनाने का फैसला एक अच्छा कदम है। अगर कॉरिडोर बनता है तो भीड़भाड़ से निजात मिलेगी और मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन भी अच्छी तरह से हो पाएंगे।

श्रद्धालु विकास सूद ने कहा कि कॉरिडोर बनने से सभी लोगों को फायदा मिलेगा, क्योंकि यहां दूर-दराज से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं और इस वजह से काफी भीड़ भी रहती है।

कॉरिडोर योजना के लिए बजट स्वीकृत होने के बाद वृंदावन और आसपास के क्षेत्रों में जमीनों के दाम में अधिक इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। वृंदावन में पहले से ही भूमि की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं और इस नई परियोजना के कारण इन कीमतों में और वृद्धि हो सकती है।

बता दें कि बांके बिहारी कॉरिडोर परियोजना के तहत मंदिर के आसपास के क्षेत्र में कनेक्टिविटी, सड़कों का चौड़ीकरण, पार्किंग की व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाना है, बल्कि पर्यटकों के लिए वृंदावन को और भी आकर्षक बनाना है।

Leave feedback about this

  • Service