N1Live National जन्माष्टमी से पहले मथुरा जलमग्न, सड़कों पर भरा पानी, जाम में घंटों फंसे लोग
National

जन्माष्टमी से पहले मथुरा जलमग्न, सड़कों पर भरा पानी, जाम में घंटों फंसे लोग

Mathura submerged before Janmashtami, roads filled with water, people stuck in traffic jam for hours

मथुरा, 23 अगस्त। कान्हा की नगरी मथुरा जन्माष्टमी से पहले भारी बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो गई है। सभी मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए हैं, जिससे राहगीरों को काफी मुश्किल हो रही है। उन्हें घंटों तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

मथुरा के नए बस स्टैंड से भूतेश्वर की तरफ आने वाली रोड पर भी जलभराव हो गया है। इसके कारण कई वाहन रास्ते में फंस गए हैं और जाम की स्थिति पैदा हो गई है। स्कूल की एक बस भी खराब हो गई जिसके बच्चों को काफी दिक्कत हुई। बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

शहर का यह हाल तब है जब 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जानी है। मथुरा वासियों को इस खास पर्व की तैयारी करनी है, जिसके लिए उन्हें बाजार खरीदारी करने के लिए भी जाना है। लेकिन उन्हें भारी बारिश के चलते अपने कामों के लिए पानी से भरी सड़कों पर चल कर जाना पड़ रहा है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब शहर में बारिश के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून के समय शहर में यही आलम रहता है। नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देते हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका है।

स्कूल बस ड्राइवर सुनील ने कहा कि भारी बारिश के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से बस पानी में फंस गई। सड़क पर निकलने की जगह नहीं है, इसलिए गाड़ियां बंद हो गईं। नालियां नहीं बनी तो पानी कैसे निकलेगा, नगर निगम इसका जिम्मेदार है।

एक और स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इस बार मथुरा में बहुत बारिश हुई है। इसकी वजह से सड़कों और पुल के नीचे जलभराव हो गया है। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं राम नगरी अयोध्या से आए हिमाचल पांडे भी पानी में डूबकर कान्हा के दर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा के दर्शन करने मथुरा आया हूं। लेकिन भारी बारिश के चलते चारों तरफ पानी भर गया है, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सड़क पर चलना काफी मुश्किल हो रहा है। कान्हा के दर्शन करने की अभिलाषा है, लेकिन जलभराव के चलते कोई साधन नहीं मिल रहा है।

Exit mobile version