N1Live National उत्तराखंड में टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर नाले में बही मैक्स गाड़ी, एक बच्ची की मौत
National

उत्तराखंड में टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर नाले में बही मैक्स गाड़ी, एक बच्ची की मौत

Max vehicle washed away in drain on Tanakpur Purnagiri road in Uttarakhand, a girl died

चंपावत, 9 अगस्त । उत्तराखंड में बारिश कहर बनी हुई है। भारी बारिश से चंपावत टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर एक हादसा हो गया है। यहां टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर एक मैक्स गाड़ी बरसाती नाले में बह गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। उन्हें उप जिला चिकित्सालय लाया गया है।

वहीं दो लोग अभी भी मिसिंग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जब ये हादसा हुआ, तब इस मैक्स गाड़ी में 9 लोग बैठे हुए थे, जिसमें से एक बच्ची की मौत हो गई।

अचानक गाड़ी बरसाती नाले की चपेट में आ गई और बह गई। गाड़ी को बहता हुआ देखते हुए लोगों ने इसकी सूचना तुरंत एसडीएम आकाश जोशी को दी और वो मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू किया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के आदेश पर एसडीआरएफ ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर 7 लोगों को बरसाती नाले से बाहर निकाला। जिसमें से 3 लोगों को एसडीआरएफ ने पोकलैंड मशीन की मदद से नाले से निकाला। लेकिन एक बच्ची की मौत हो गई। अभी भी दो लोग लापता हैं जिनको सर्च किया जा रहा है।

वाहन सवार सभी लोग जनपद उधमसिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एसडीएम आकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चंपावत टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर एक मैक्स गाड़ी अचानक बरसाती रपटे की चपेट में आकर बह गई है। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 7 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन एक बच्ची की मृत्यु हो गई

Exit mobile version