January 24, 2025
National

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक पर मायावती ने जताई चिंता

Mayawati expressed concern over paper leak of UP police recruitment exam

लखनऊ, 26 फरवरी । उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद बसपा मुखिया मायावती ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि पेपर लीक होने से राज्य की बदनामी होती है।

बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से संबंधित परीक्षा का रद्द होना अति-गंभीर एवं चिंतनीय। इससे राज्य व सरकार की बड़ी बदनामी के साथ ही युवाओं व बेरोजगारों का भविष्य खराब होकर उनका जीवन दांव पर लग जाता है। यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा? सरकार इस ओर ध्यान दे।”

जिक्र कर दें कि 24 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था। साथ ही छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन भी दिया है।

Leave feedback about this

  • Service