January 29, 2025
National

सैफ अली खान केस में कंफ्यूजन पैदा न करे मीडिया, मुंबई पुलिस जल्द देगी पूरी जानकारी : देवेंद्र फडणवीस

Media should not create confusion in Saif Ali Khan case, Mumbai Police will soon give complete information: Devendra Fadnavis.

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात करूंगा और जल्द ही सारी जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, “मैं मीडिया से सैफ मामले पर इतना ही कहूंगा, जिन बातों की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है, उसे बार-बार दिखाकर कंफ्यूजन पैदा न करें। इस मामले में पुलिस की तरफ से अच्छे से जांच की गई है और जल्द ही इसे अंतिम छोर तक ले जाया जाएगा। मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी कहता हूं कि वह एक-दो दिन के अंदर मीडिया को पूरे मामले की अपडेट दें।”

बता दें कि अभिनेता सैफ अली पर हमले को लेकर नई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जांच में जुटी पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से मिले 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई है, आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के नमूने उस रिपोर्ट से मेल नहीं खाते हैं।

सीआईडी (अपराध जांच विभाग) ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट के सैंपल और मामले में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट को मैच कर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी।

सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है, यानी कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए नमूनों में से 19 नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं। आरोपी शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे।

सीआईडी ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की और बताया कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए 19 फिंगरप्रिंट जो उन्हें भेजे गए थे, वे आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते। अब इस रिपोर्ट को पुणे सीआईडी सुपरिटेंडेंट को भेजा गया है।

Leave feedback about this

  • Service