April 21, 2025
Uttar Pradesh

‘पीएम जन औषधि’ केंद्र से सस्ते दरों पर मिल रही हैं दवाइयां, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

Medicines are available at cheap rates from ‘PM Jan Aushadhi’ center, beneficiaries expressed gratitude to PM Modi

वाराणसी, 21 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुरू प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के तहत देशभर में ‘पीएम जन औषधि’ केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां लोगों को सस्ते दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ‘पीएम जन औषधि’ केंद्र पर बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, हार्ट से संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

‘पीएम जन औषधि’ योजना का लाभ ले रहे कुछ लाभार्थियों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।

वाराणसी में ‘पीएम जन औषधि’ केंद्र चला रहे अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस स्टोर को खोले हुए करीब पांच साल हो गए हैं और इन वर्षों में काफी बदलाव देखने को मिला है। शुरुआत में हमारे पास कुछ दवाइयां होती थीं। लेकिन, अब लगभग सभी प्रकार की दवाइयां लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र पर बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड, हार्ट से संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जन औषधि के इस स्टोर से सैकड़ों मरीज लाभ उठा रहे हैं। यहां पर बाजार की तुलना में सस्ते दरों पर दवाइयां मिल रही हैं। जिससे मरीजों की आर्थिक बचत भी हो रही है।

लाभार्थी रमेश ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर अच्छी दवाइयां मिल रही हैं। बाजार की तुलना में सस्ते दर पर दवाइयां मिल जाती हैं। मोदी सरकार द्वारा यह सभी के लिए अच्छी पहल है। पहले हम निजी मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदते थे। लेकिन, अब यहां से दवाइयां ले रहे हैं।

उषा सिंह ने कहा कि मैं पहले बाजार से शुगर की दवाई लेती थी, जो कि काफी महंगी मिलती थी। लेकिन, मैं अब जन औषधि केंद्र से अपनी सारी दवाइयां लेती हूं। यहां पर सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। पीएम मोदी का आभार कि वह सस्ते दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए यह लाभकारी योजना लाए।

एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर सस्ते दर पर दवाइयां मिल रही हैं। पीएम मोदी की यह योजना गरीबों के लिए संजीवनी है। उन्होंने बताया कि निजी स्टोर पर दवाइयां काफी महंगी मिलती हैं। मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहता हूं कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service