N1Live National मेरठ: मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद
National

मेरठ: मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद

Meerut: Criminal carrying a reward of Rs 50,000 arrested after encounter, pistol and bike recovered

उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुजम्मिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ काली नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार टीम रात में इलाके में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। युवक ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान मुजम्मिल निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मुजम्मिल थाना भावनपुर क्षेत्र में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित था। उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वह पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है।

एसपी देहात आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। पकड़ा गया अपराधी क्षेत्र में सक्रिय गिरोह से जुड़ा हुआ है और कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बरामद हथियार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार था और इसकी तलाश की जा रही है। ये इतना शातिर है कि बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। इसके ऊपर कई थानों में हत्या, लूट सहित कई केस दर्ज हैं। इससे पूछताछ के आधार पर पुलिस इसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी करेगी।

Exit mobile version