March 25, 2025
Uttar Pradesh

मेरठ : सौरभ हत्याकांड की जांच के लिए मेडिकल स्टोर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर, खंगाले रिकॉर्ड

Meerut: Drug inspector reached medical store to investigate Saurabh murder case, scrutinized records

मेरठ, 25 मार्च । उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड मामले को लेकर रविवार को उस मेडिकल स्टोर पर भी पूछताछ की गई है जहां से उनकी पत्नी मुस्कान ने नशीली दवाएं खरीदी थी।

मेरठ के ऊषा मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने छापेमारी की है। ड्रग्स इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने बताया कि वह मुस्कान वाले प्रकरण की जांच के लिए आए हैं।

जांच के दौरान पता चला है कि हत्या की आरोपी मुस्कान ने कुछ दवाएं ऊषा मेडिकल स्टोर से ली थीं। उसी की जांच के लिए छापेमारी की गई।

पीयूष शर्मा ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि मुस्कान ने किस तरह की दवाएं खरीदी थीं। ये दवाएं डॉक्टर द्वारा लिखी गई थीं या ‘ओवर द काउंटर’ दी गई थीं। मिडजोलम इंजेक्शन के बारे में बताया गया है कि वह डॉक्टर का पर्चा लेकर आई थी। अभी एक सप्ताह के नहीं, पिछले डेढ़-दो साल के रिकॉर्ड देखे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अगर बिना पर्चे के किसी मेडिकल स्टोर ने दवा दी है तो इतना जघन्य अपराध हुआ है कि आप भी उसमें शामिल माने जाएंगे और मुकदमा भी होगा। इसके अलावा, मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जरूर रद्द किया जाएगा। नशे की दवा कोई नहीं बेच सकता है। यहां तक बेहोशी की दवा भी केवल अस्पताल में होती है। एंटी डिप्रेशन की दवा देते समय मेडिकल स्टोर को रिकॉर्ड रखना होता है।

टीम में दो ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी थे जिन्होंने सभी प्रकार के रिकॉर्ड और कंप्यूटरों की जांच की।

मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी ने बताया कि मुस्कान यहां कब और क्या दवा खरीद कर ले गई, यह बता पाना मुश्किल है क्योंकि यह बहुत दिन पुरानी की बात हो गई है। उन्हें पुलिस से पता चला कि वह यहां से दवा ले गई है। मोबाइल पर पर्चा दिखाकर वह दवा ले गई है, लेकिन क्या-क्या दवा ले गई, यह बता पाना बहुत कठिन है। डॉक्टर का पर्चा था। उसके बिना स्टोर पर दवा नहीं दी जाती है।

उन्होंने कहा कि वह विभाग की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सौरभ की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट से चुनाई कर दी थी। दोनों अभियुक्त जेल में बंद हैं।

Leave feedback about this

  • Service