N1Live National मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में नेपाली गैंग, दो बदमाश गिरफ्तार
National

मेरठ : पुलिस मुठभेड़ में नेपाली गैंग, दो बदमाश गिरफ्तार

Meerut: Nepali gang arrested in police encounter, two miscreants arrested

मेरठ, 12 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीती रात मेडिकल थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर ल‍िया गया, जबकि उसके दूसरे साथी को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया।

पकड़े गए बदमाश नेपाली गैंग के सदस्य हैं।

मेरठ के एएसपी अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह को जागृति विहार में स्थित एक एसबीआई बैंक के एटीएम को काटने की सूचना मिली थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर जा कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की।

एएसपी ने कहा, लोकल इंटेलीजेंस की सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस ने बीती देर रात बदमाशों की जागृति विहार एक्सटेंशन के पास घेराबंदी की। तो बदमाशों ने अपने को घिरा देख भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पीछा करने हुए जवाबी कार्रवाई की।

गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश आंचल लुंबिनी घायल हो गया व अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पौडेल को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। आ

रोपी एक रेस्टोरेंट में शेफ के रूप में काम करते हैं जो नेपाल के रहने वाले हैं।

एएसपी ने कहा कि अभियुक्तों ने अपराध को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात को गैस कटर की मदद से एटीएम काटने का प्रयास किया था। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्त नेपाली गैंग के सदस्य हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version