January 22, 2025
National

भाजपा दफ्तर में नेताओं की बैठक और बाहर नारेबाजी

Meeting of leaders in BJP office and sloganeering outside

भोपाल, 11 दिसंबर । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बंद कमरे में बैठक चल रही है, जबकि दफ्तर के बाहर नारेबाजी चल रही है। अधिकांश नारे लगाने वाले कार्यकर्ता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक प्रह्लाद पटेल के समर्थक है।

इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, पर्यवेक्षक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद में शामिल हैं।

वहीं, बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं जो मुख्यमंत्री चौहान के समर्थन में नारे लगा रहे है। उनका तर्क है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए बड़े काम किए है। वहीं दूसरी ओर पटेल के समर्थक भी जमकर नारेबाजी करने में लगे है।

इससे पहले तीनों पर्यवेक्षक विशेष विमान से भोपाल पहुॅचे। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर कई और नेता भी मौजूद थे। इसके बाद तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री चौहान के आवास पर पहुॅचे। मुख्यमंत्री आवास से वे सीधे पार्टी दफ्तर पहुॅचे।

Leave feedback about this

  • Service