N1Live National जयंत पाटील के साथ मुलाकात ‘पॉलिटिकल’ नहीं : चंद्रशेखर बावनकुले
National

जयंत पाटील के साथ मुलाकात ‘पॉलिटिकल’ नहीं : चंद्रशेखर बावनकुले

Meeting with Jayant Patil is not 'political' : Chandrashekhar Bawankule

एनसीपी (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीति और मीडिया के गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ ल‍िया है।

इन सभी चर्चाओं पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उन्होंने जयंत पाटील से मुलाकात की है। लेकिन, यह मुलाकात कोई ‘पॉलिटिकल’ नहीं है। इस मुलाकात में राजनीतिक विषयों पर चर्चा नहीं, बल्कि विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई है। जयंत पाटील ने मुझसे मिलने का समय मांगा था। वह अपनी विधानसभा की कुछ समस्याओं और विकास के कुछ कार्यों को लेकर मिले।

दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शराब घोटाले में केजरीवाल ने ढाई हजार करोड़ से अध‍िक का भ्रष्टाचार किया है। केजरीवाल ने शराब नीति के बहाने अवैध रूप से लोगों में लाइसेंस बांटे। नकली शराब बनवाई। अवैध रूप से व्यवसाय किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी दिल्ली विधानसभा में तो यह पहली सीएजी रिपोर्ट है। यह केजरीवाल सरकार की पहली भ्रष्टाचार रिपोर्ट है। अभी तो और भी रिपोर्ट आनी बाकी है। पहली रिपोर्ट से साफ होता है कि केजरीवाल ने गरीबों के नाम पर भ्रष्टाचार किया है। सीएजी रिपोर्ट के माध्यम से केजरीवाल का भ्रष्टाचार दुनिया के सामने आएगा। केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार वाली सरकार थी। इसलिए जनता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। दिल्ली की भाजपा सरकार केजरीवाल सरकार के एक-एक भ्रष्टाचार को सामने लाएगी और इसमें लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश कर दी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शराब नीति बदलने से दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version