N1Live National महबूबा मुफ्ती का देश में विश्वास नहीं रहा : मदन दिलावर
National

महबूबा मुफ्ती का देश में विश्वास नहीं रहा : मदन दिलावर

Mehbooba Mufti has lost faith in the country: Madan Dilawar

जयपुर/नई दिल्ली, 2 दिसंबर । ‘जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के बांग्लादेश और भारत में कोई अंतर नहीं है, वाले बयान पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर और भाजपा सांसद अरुण गोविल ने आईएएनएस से बात करते हुए प्रतिक्रिया दी।

राजस्थान कैबिनेट के मंत्री मदन दिलावर ने कहा, महबूबा मुफ्ती हमेशा ही भारत के खिलाफ रही हैं। वो पाकिस्तानियों और आतंकवादियों से बातचीत करने की बात करती हैं। मुझे लगता है कि उनका देश में विश्वास नहीं रहा।

महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि यह उनका अपना सोचना है। शहादत को लेकर उनकी क्या परिभाषा है, यह वो ही जानें। बांग्लादेश और भारत के हालात बिल्कुल अलग हैं और हमारे देश में गृह युद्ध के कोई हालात नहीं हैं।

दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने रविवार को संभल हिंसा और राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में सर्वे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि यह लोग हमारी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के बजाय हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

इस बीच, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का जिक्र कर कहा था कि वहां हमारे हिंदू भाइयों के साथ ज्यादती हो रही है और यहां पर भी हम अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है, तो हममें और उनमें फर्क रहीं रह गया है।

उन्होंने कहा था कि अगर हम भारत में अल्पसंख्यकों को परेशान करेंगे। उनकी मस्जिदों में जाकर मंदिर ढूंढेंगे तो ऐसी स्थिति में बांग्लादेश और हमारे बीच में क्या फर्क रह जाएगा। बांग्लादेश में भी तो लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनके धार्मिक स्थलों पर हमला किया जा रहा है। बांग्लादेश में जिन लोगों ने हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें वहां जेल में दिया गया, ठीक उसी प्रकार से यहां पर भी जो लोग अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध बोलते हैं, उन्हें भी जेल में दिया जा रहा है।

महबूबा मुफ्ती के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

Exit mobile version