N1Live Uttar Pradesh मथुरा के इस्कॉन मंदिर में सदस्यता रसीदों का घोटाला, एफआईआर दर्ज
Uttar Pradesh

मथुरा के इस्कॉन मंदिर में सदस्यता रसीदों का घोटाला, एफआईआर दर्ज

Membership receipts scam in Mathura's ISKCON temple, FIR registered

मथुरा, 5 जनवरी । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर में एक चौंकाने वाला रसीद दान घोटाला सामने आया है। मंदिर के सदस्यता विभाग में तैनात मुरलीधर दास पर आरोप है कि उसने श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान की राशि को हड़प लिया और रसीद बुक लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एसपी सिटी अरविंद सिंह ने बताया कि यहां एक मेंबरशिप डिपार्टमेंट है, जिसमें लोग मेंबर बनते हैं और चंदा देते हैं। उस विभाग में काम करने वाले मुरलीधर दास, जिन्होंने 32 रसीदें प्राप्त की थी, उन पर आरोप है कि उन्होंने इन रसीदों को वापस नहीं किया। उससे धन अर्जित किया है। उस धन का हिसाब नहीं दिया।

उन्होंने आगे बताया कि आरोप को देखते हुए विश्वनाथ दास की तहरीर पर थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसकी विवेचना की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच के साथ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार कर्मचारी की तलाश कर रही है।

पुलिस का कहना है कि कर्मचारी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

मुरलीधर दास को मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को सदस्य बनाने और दान लेने के लिए 32 रसीद बुक दी थी। इन रसीद बुक के जरिए मुरलीधर दास ने श्रद्धालुओं से दान लिया।

Exit mobile version