देहरादून, 10 जनवरी । उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे के दौरान पर्वतीय जनपदों में मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा।
इस दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम साफ रहेगा। सुबह और रात के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। वहीं, गढ़वाल के चमोली और कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश के बाकी पर्वतीय जनपदों में कुछ हिस्सों में बेहद कम बारिश का अंदेशा जताया गया है। इसके अलावा करीब 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।
विभाग की मानें तो मैदानी जनपदों में मौसम को लेकर कुछ खास बदलाव नहीं दिखाई देगा। कुछ जगहों पर हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं।