March 13, 2025
Entertainment

मेट्रो इन दिनों : अनुराग बसु की एंथोलॉजी की सामने आई रिलीज डेट

Metro these days: Anurag Basu’s anthology’s release date revealed

फिल्म निर्माता अनुराग बसु की एंथोलॉजी ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान भी हैं। आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के साथ फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है। टी-सीरीज फिल्म्स ने कैप्शन में लिखा, “जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है!” उन्होंने आगे लिखा, “ ‘मेट्रो इन दिनों’ आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आया है! 4 जुलाई को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इसका अनुभव लें।”

टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आज के समय के रिश्तों, उनकी जटिलताओं, खुशियों और मीठी-कड़वी सच्चाइयों के सार को खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है। प्रीतम ने फिल्म में संगीत दिया है।
‘मेट्रो इन दिनो’ अनुराग बसु की साल 2007 में रिलीज और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल है।

फिल्म के डायलॉग सम्राट चक्रवर्ती ने लिखे हैं। यह फिल्म चार जोड़ों की अलग-अलग दिल को छू लेने वाली कहानियों का संकलन है। फिल्म का टाइटल ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के गाने ‘इन दिनों’ से लिया गया है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज अनुराग बसु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेट्रो इन दिनों प्रस्तुत है। अनुराग बसु के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने किया है।

Leave feedback about this

  • Service