January 20, 2025
National

मिलिंद देवड़ा ने की लोगों से खास अपील, कहा- आइए मिलकर इतिहास रचें

Milind Deora made a special appeal to the people, said- let’s create history together

मुंबई, 20 नवंबर । एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच लोगों से खास अपील की। उन्होंने कहा कि मेहरबानी करके आप लोग अपने घरों से बाहर निकलिए और मतदान कीजिए।

उन्होंने कहा, “आप लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान के मामले में इतिहास रचिए। जिन लोगों ने बीते दिनों सत्ता में रहते हुए विकास के अनेकों काम किए हैं, उनके पक्ष में मतदान कीजिए, ताकि महाराष्ट्र में विकास को नई गति मिल सके। आपके द्वारा किए जाने वाला मतदान ही विकास को तवज्जो देने वाले लोगों को प्रेरित करेगा।”

बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में महायुति की ओर से कांग्रेस छोड़ शिवसेना-शिंदे में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है, जबकि महाविकास अघाड़ी ने आदित्य ठाकरे पर दांव लगाया है। ऐसे में इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

मिलिंद देवड़ा ने बीते दिनों इस सीट पर नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि यहां से चुनाव लड़ना उनकी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।

इसके अलावा, उन्होंने आदित्य ठाकरे के संबंध में कहा था कि मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं। लेकिन, मैं यहां एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अब महाराष्ट्र की जनता स्पीड ब्रेक वाली राजनीति से ऊब चुकी है। अब महाराष्ट्र की जनता प्रदेश में चौतरफा विकास देखना चाहती है। ऐसी स्थिति में हमें एक ऐसे प्रतिनिधि की आवश्यकता है, जो विकास को तवज्जो दे। महाराष्ट्र की जनता अब प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए देखना चाहती है।

बता दें कि आज महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मतदान से संबंधित सभी तैयारियां चुनाव आयोग की तरफ से दुरुस्त है। पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता नजर आ रहे हैं। जिससे मतदान के प्रति उनकी जागरूकता साफ जाहिर हो रही है। वहीं आम से लेकर खास लोग अन्य लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service