N1Live National नामांकन से पहले मिलिंद देवड़ा ने वर्ली के मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद
National

नामांकन से पहले मिलिंद देवड़ा ने वर्ली के मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद

Milind Deora seeks blessings from Worli voters before nomination

वर्ली, 29 अक्टूबर । महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शिवसेना में वर्ली विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को प्रत्याशी बनाया है। इन्होंने नामांकन से पहले मंगलवार को वर्ली की जनता को वीडियो के माध्यम से संदेश दिया और जनता के सेवा की इच्छा जताई।

वीडियो में मिलिंद देवड़ा ने कहा कि ‘नमस्कार वर्ली…मैं आज महायुति से शिवसेना के सिंबल धनुष बाण पर वर्ली मुंबई का नॉमिनेशन भरने जा रहा हूं। वर्ली में हर वर्ग, हर प्रांत, हर भाषा के लोग यहां रहते हैं। आपको यहां तेलुगु, तमिल, मराठी मानुष और उत्तर भारतीय हिन्दी भाषी दिखाई देंगे।’

उन्होंने आगे कहा कि वर्ली में काम करने के लिए बहुत सारे अवसर और मौके हैं, इसीलिए महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रतिनिधि के रूप में मैं आज आपके सामने आ रहा हूं और उनके प्रतिनिधि के रूप में हमारी एक ही इच्छा है कि आपकी समस्या क्या है? आपकी आकांक्षाएं क्या है? वह हम समझना चाहते हैं और प्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री शिंदे साहब तक मैं इसको पहुंचाना चाहता हूं।

मिलिंद देवड़ा ने वीडियो संदेश के जरिए सभी मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगता हूं और इसके साथ मैं आपसे निवेदन करना चाहूंगा, खासतौर पर महिलाओं से विनती करूंगा कि चुनाव के दिन 20 नवंबर को आप अपने मूल्यवान समय में से केवल 5 मिनट मुख्यमंत्री शिंदे को दीजिएगा और सीएम शिंदे आपको अपने पांच साल देने को तैयार हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट हॉट सीट है। यहां से महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी से शिवसेना (यूबीटी) ने अपना प्रत्याशी उतारा है। दरअसल, यहां से आदित्य ठाकरे चुनावी मैदान हैं, वहीं उनके सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा हैं, इसके अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने संदीप देशपांडे को प्रत्याशी बनाया है।

Exit mobile version