नई दिल्ली, 29 जून । राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सांसदों द्वारा प्रतिक्रिया दी जा रही थी। इसी क्रम में शिवसेना (शिंदे) सांसद मिलिंद देवड़ा को भी इस विषय पर बोलने का मौका मिला।
शिवसेना (शिंदे) अभी एनडीए सरकार का हिस्सा है। ऐसे में राज्यसभा में बोलते हुए मिलिंद देवड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के कामों के साथ उनकी तीसरी बार सरकार बनने को लेकर जमकर तारीफ की।
दरअसल, मिलिंद देवड़ा ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान सदन में बताया कि कैसे पूरी दुनिया के कई देशों में सत्ता विरोधी लहर चली और कई देशों में इन 10 सालों के दौरान कई सरकारें बदल गई। कई देशों में कई बार प्रधानमंत्री बदल गए तो कई देशों में राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद राष्ट्रपति बदल गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए बताया कि कैसे पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों में चली सरकारों के मुकाबले ज्यादा समय तक सरकार का प्रतिनिधित्व किया है। मिलिंद देवड़ा ने उच्च सदन में कई देशों के नाम गिनाते हुए इसके उदाहरण दिए।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जहां भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार चली और तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें और वहीं अभी उनके पास 5 साल का कार्यकाल और है। दूसरी तरफ दुनिया के कई देशों में वैश्विक सत्ता विरोधी लहर के चलते कई सरकारें बदल गईं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में इस दौरान 6 प्रधानमंत्री बदल गए।
पाकिस्तान में इस दौरान नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (2013-17) , शाहिद खाकन अब्बासी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (2017-18), इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (2018-2022), शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (2022-2023), अनवर उल हक काकर, शाहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) (2024 से अब तक) इतनी बार प्रधानमंत्री बदल चुके हैं।
ब्रिटेन के 5 प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (2010-16), थेरेसा मे (2016-19), बोरिस जॉनसन (2019-22), लिज ट्रांस (2022), ऋषि सुनक (2022 से अब तक) यहां भी बन चुके हैं।
इसके साथ ही इन 10 सालों में श्रीलंका के 4 राष्ट्रपति बन गए। महिंदा राजपक्षे (2005-2015), मैत्रीपाला सिरिसेना (2015-2019), गोटबाया राजपक्षे (2019-2022), रानिल विक्रमसिंघे (2022 से अब तक) वहां के राष्ट्रपति बन गए हैं।
अमेरिका के 3 राष्ट्रपति भी इस कार्यकाल के दौरान बदल चुके हैं। इनमें बराक ओबामा (2009-2017), डोनाल्ड ट्रम्प (2017-2021), जो बिडेन (2021 से अब तक) शामिल हैं।
वहीं, इस दौरान फ्रांस के 2 राष्ट्रपति ने शपथ ले ली है। इसमें फ्रांस्वा ओलांद (2012-17), इमैनुएल मैक्रों (2017 से अब तक) का नाम शामिल है।
इसके साथ ही मिलिंद देवड़ा ने कहा कि पिछले दस साल के पीएम मोदी के कार्यकाल में किसी विपक्षी दल के पास इतनी संख्या नहीं थी कि कोई विपक्ष का नेता सदन में हो। जबकि, उससे 10 साल पहले सुषमा स्वराज लोकसभा में विपक्ष की नेता सदन में थी।
Leave feedback about this