सिरमौर, जिला सिरमौर का गिरिपार हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जे का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, जहां एक केंद्रीय हाटी समिति ने गिरिपार में सरकार का समर्थन करने का एलान किया है कि, हाटी समिति गिरिपार के 400 गाँव मे पहुँच कर, सरकार का कर्ज उतारेगी, वहीं जनजातीय दर्जे से अनुसूचित जाति के, अधिकारों के हनन की बात कर रही, गिरिपार अनुसूचित जाति संरक्षण समिति ने भी, गिरिपार में 500 किलोमीटर ” सामाजिक न्याय यात्रा ” निकालने का एलान किया है ।
उन्होंने कहा कि लाखों लोग चुनाव में कांग्रेस – भाजपा का बहिष्कार भी कर सकते है। गिरिपार अनुसूचित जाति संरक्षण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता, अनिल मंगेट ने कहा कि हम प्रेस के माध्यम से गिरिपार के, 154 पँचायत के आम लोगो को सूचित करना चाहते है, और उनको एक सन्देश देना चाहते है कि, मान्यवर साहब कांशी राम की पुण्यतिथि है, उस दिन से जो लोग अपने हक व अधिकारों बचाने के लिए सड़कों पर उतरे थे, और लाखों लोगों ने समिति से जो एक उम्मीद जताई थी, उस उम्मीद को भी हमने लगभग पूरा करने की कोशिश की है,
समिति के माध्यम से और जो लोग सड़कों पर उतरे थे, उनका धन्यवाद करने हर पँचायत समिति के माध्यम से जाएंगे, और यात्रा के माध्यम से लोगो को जागरूक भी किया जाएगा कि, अपने हक व अधिकारों की सुरक्षा आने वाले समय मे भविष्य में किस तरह से सुनिश्चित की जाएगी ।
उंन्होने कहा कि, केंद्रीय कैबिनेट ने जो निर्णय लिया था, और मुख्यमंत्री ने जो कहा था उसकी नोटिफिकेशन लोगो के सामने नही रखा है, जिससे लोगो के मन मे कहीं न कहीं शंका है कि, उनके साथ कुछ ना कुछ गलत हुआ है, उस निर्णय को नोटिफिकेशन के माध्यम से आम लोगो के बीच मे नही रखा गया है, और अनुसूचित जाति के लोगो को अपने हक व अधिकारों के हनन होने के उम्मीद है।
वहीं चुनाव में बहिष्कार पर उंन्होने कहा कि, चुनाव में किसी भी प्रकार का बहिष्कार करने का निर्णय, अभी समिति ने नही लिया है, इसके लिए आम लोगो के बीच, लोगो की राय ली जायेगी, जो लोगो की राय होगी, वही समिति का निर्णय होगा ।
Himachal
चुनाव में लाखों लोग भाजपा-कांग्रेस का कर सकते है बहिष्कार
- October 6, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 745 Views
- 2 years ago
Leave feedback about this