N1Live National मंत्री नंदी ने कताई मिल कानपुर में तैनात दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर व एसआईटी जांच के दिए आदेश
National

मंत्री नंदी ने कताई मिल कानपुर में तैनात दो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर व एसआईटी जांच के दिए आदेश

Minister Nandi ordered FIR and SIT investigation against two officers posted in spinning mill Kanpur.

लखनऊ, 6 जनवरी । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल संघ लिमिटेड कानपुर में सचिव/महाप्रबंधक के पद पर तैनात वीके मिश्रा और एनके मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। दोनों ही अधिकारियों पर शासकीय धन का दुरूपयोग एवं गबन का आरोप है। संयुक्त आयुक्त की रिपोर्ट को संस्तुति प्रदान करते हुए मंत्री नन्दी ने कार्रवाई की है।

उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड कानपुर में तैनात सचिव/महाप्रबंधक वीके मिश्रा, एनके मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ अनियमितताओं के साथ ही रिश्वत लिए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से की गई थी। जिसकी जांच संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर ऋषि रंजन गोयल को दी गई थी।

संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल ने तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल संघ लिमिटेड कानपुर में तैनात सचिव/महाप्रबंधक वीके मिश्र व एनके मिश्रा को अपने कार्यकाल के दौरान गम्भीर अनियमितताओं एवं गबन का आरोपी एवं जांच तथा कार्रवाई से बचने की नियत से सम्बंधित अभिलेख गायब किए जाने का दोषी पाए जाते हुए इनके विरूद्ध एफआईआर की कार्रवाई की संस्तुति की गई थी।

Exit mobile version