November 6, 2025
National

भोपाल में कांग्रेस पर बरसे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की आदत

Minister Vishwas Sarang lashed out at the Congress in Bhopal, saying it is Congress’ habit to blame others for their defeat.

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस अपनी हार की तरफ बढ़ते कदमों को देखकर पहले से ही बहाने जुटाने में लग गई है और चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रही है।

विश्वास सारंग ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस की आदत है कि अपनी हार का ठीकरा हमेशा दूसरों पर फोड़ती है। अब जब जनता ने उन्हें नकार दिया है और चुनाव परिणाम साफ नजर आ रहे हैं, तो वे पहले से ही बहाने गढ़ने में लग गए हैं।” उन्होंने चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया।

मंत्री सारंग ने कहा, “एक संवैधानिक संस्था, जो पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से काम करती है, उस चुनाव आयोग पर सवाल उठाना कांग्रेस की हताशा को साफ दर्शाता है। चुनाव आयोग लगातार निष्पक्ष रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का संचालन करता आ रहा है। उस पर उंगली उठाना लोकतंत्र पर सवाल उठाने जैसा है।”

सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। जब भी कांग्रेस चुनाव हारती है, वह जनता का भरोसा खोने के बजाय इसका दोष दूसरों पर मढ़ देती है। अपने नेताओं की कमजोरी, संगठन की ढिलाई और जनता से कटाव स्वीकार करने की जगह वे चुनाव आयोग, ईवीएम या विपक्ष पर आरोप लगाकर खुद को बचाने की कोशिश करते हैं।

उन्होंने कहा, “यह देश की ताकत है कि हर चुनाव में जनता अपना फैसला जाहिर करती है, लेकिन कांग्रेस जनता के इस फैसले को स्वीकार करने की बजाय हमेशा बहाने ढूंढती है। यही उसकी सबसे बड़ी राजनीतिक कमजोरी है।” चुनावी माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और दोनों ही दल अपने-अपने दावों को लेकर जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service