January 21, 2025
National

उत्तराखंड में मंत्री, सांसद और विधायक अब नहीं करेंगे हर योजना का लोकार्पण

Ministers, MPs and MLAs will no longer inaugurate every scheme in Uttarakhand.

देहरादून, 4 नवंबर । उत्तराखंड में अब मंत्री, सांसद और विधायक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किया है।

इसके साथ ही एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों को आदेश भेज सभी से ब्योरा भी मांगा गया है। मुख्यमंत्री सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक प्रदेश में होने वाले सभी कार्यक्रम सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होंगे। इन कार्यक्रमों में संबंधित विभागों के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि को बुलाया जाएगा।

बता दें कि ये फैसला सीएम धामी के हर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों के कारण लिया गया है। सीएम धामी हर जिले में जाएंगे, उस दौरान लोकार्पण और शिलान्यास कराए जाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service