July 16, 2025
Entertainment

बोल्ड सब्जेक्ट पर फिल्म बनाएंगी ‘मिर्जापुर की गोलू’, बोलीं- विषय मेरे दिल के करीब

‘Mirzapur Ki Golu’ will make a film on a bold subject, said- the subject is close to my heart

अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वेब सीरीज ‘मिर्जापुर की गोलू’ अब नए रोल में दिखेंगी। ‘मुझे जान न कहो मेरी जान’ फिल्म के जरिए बतौर निर्माता नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। यह फिल्म एक समलैंगिक प्रेम कहानी है। इस फिल्म में अभिनेत्री ‘तिलोत्तमा शोम’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

फिल्म का निर्देशन संजय नाग करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिरी महीनों में शुरू हो सकती है।

अभिनेत्री ने फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब बताया। उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे दिल के करीब सिर्फ इसलिए नहीं है कि मैं इस फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर के तौर पर शुरुआत कर रही हूं, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि इसकी कहानी से हम दुनिया के सामने समलैंगिक प्रेम कहानियों को ईमानदारी और सुंदरता के साथ पर्दे पर पेश कर सकेंगे।”

श्वेता ने अभिनेत्री तिलोत्तमा शोम की तारीफ करते हुए कहा, “वह ऐसी कलाकार हैं, जो अपने अभिनय से फिल्म को और भी खास बना देंगी।”

उन्होंने आगे कहा, “वह अद्भुत अभिनेत्री हैं, साथ ही एक ऐसी शख्सियत भी हैं, जिनका मैं दिल से सम्मान करती हूं और उन पर आंख बंद करके भरोसा भी करती हूं। हम काफी समय से साथ में काम करने के बारे में सोच रहे थे और इस बेहतर प्रोजेक्ट से शुरुआत करना वाकई शानदार रहा।”

पिछले महीने, अभिनेत्री श्वेता ने ब्रिटिश नाटक ‘काक’ के मंचन के जरिए बतौर थिएटर निर्माता अपनी शुरुआत की थी। इस नाटक का प्रीमियर 6 जून को दिल्ली और 10 जून को मुंबई के पृथ्वी थिएटर में हुआ था।

अभिनेत्री ने इसे अपनी थिएटर प्रोडक्शन कंपनी ‘ऑल माई टी’ के तहत निर्मित किया था। इसमें रिताशा राठौर, तन्मय धनानिया, साहिर मेहता और हर्ष सिंह ने अभिनय किया था।

श्वेता के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने मुंबई के एक पोस्ट-प्रोडक्शन हाउस ‘पिक्सियन ट्रेलर हाउस’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2009 में डिज्नी चैनल के शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन असल पहचान उन्हें फिल्म ‘मसान’ से मिली, जिसमें उन्होंने अभिनेता विक्की कौशल की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी।

वह टीवी सीरीज ‘द ट्रिप’ का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही उन्होंने श्रवण राजेंद्रन द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘मेहंदी सर्कस’ में भी काम किया। अभिनेत्री भारत की पहली फीचर-लेंथ फिल्म ‘जू’ का भी हिस्सा थीं। इस फिल्म को पूरी तरह से आईफोन पर शूट किया गया था।

अभिनेत्री को आखिरी बार स्क्रीन पर विपुल मेहता की निर्देशित फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ में देखा गया था। फिल्म में कुणाल खेमू, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन, राजीव गुप्ता और राजू श्रीवास्तव थे।

Leave feedback about this

  • Service