May 13, 2025
National

बिहार के शेखपुरा में बदमाशों ने बैंक लूटा, 28 लाख रुपये लेकर चंपत

Miscreants looted bank in Sheikhpura, Bihar, took away Rs 28 lakh

शेखपुरा (बिहार), 1 जुलाई । बिहार के शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक निजी बैंक को निशाना बनाया। बदमाश कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब 28 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के समीप स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में करीब 11 बजे सात से 10 अपराधी घुस गए और बैंक कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद कैश काउंटर पर रखे पैसों को एक बैग में डालकर फरार हो गए। बताया जाता है कि सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। उनमें अधिकांश मास्क पहने हुए थे।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं।

शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि बरबीघा थाना क्षेत्र में एक बैंक में लूट की घटना हुई है। लुटेरे वहां से करीब 28 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के लिए तकनीकी टीमों को भी बुलाया गया है। बरबीघा और नालंदा बॉर्डर से सटे सभी थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service