January 20, 2025
Haryana

जुलाना विधायक विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

Missing posters of Julana MLA Vinesh Phogat go viral on social media

जींद, 21 नवंबर। हरियाणा में जुलाना से विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पोस्टर में लिखा है लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रही। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को संपर्क करें। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखा। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार योगेश बैरागी को हराया था। विनेश को 65 हजार 80 और बैरागी को 59 हजार 65 वोट मिले थे। जबकि इनेलो-बसपा के उम्मीदवार डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10 हजार 158 वोट मिले थे।

बता दें 19 नवंबर तक हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र चला था। इस सत्र में पहली बार जुलाना से विधायक बनी विनेश फोगाट शामिल नहीं हुईं। विनेश फोगाट ने वायनाड में प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए प्रचार किया था। इसके बाद वह महाराष्ट्र में प्रचार करने गई थीं।

विनेश फोगाट के पीए सोनू ने बताया था कि कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया हुआ है। महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव में प्रचार के लिए ड्यूटी लगाई गई है। वह प्रचार में व्यस्त होने की वजह से विधानसभा सत्र शामिल नहीं हुईं। लेकिन, जुलाना विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service