N1Live Punjab पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर छावनी में ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल
Punjab

पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर छावनी में ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल

भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फिरोजपुर छावनी में बीती रात कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से आधे घंटे तक ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल की गई; जानकारी के अनुसार यह घोषणा पहले ही की जा चुकी थी।

फिरोजपुर छावनी 30 मिनट तक पूर्णतः अंधकारमय रही, जिसके लिए जनता से सहयोग मांगा गया। यह भी कहा गया कि घर के बाहर लाइटें न जलाएं तथा इनवर्टर व जेनरेटर भी न चलाएं। लोगों ने अपनी लाइटें बंद कर दीं और केंट में अंधेरा छा गया। हालांकि, पुलिस ने ब्लैकआउट वाले स्थान पर नाकाबंदी कर जांच की। पुलिस ने बताया कि रिहर्सल के चलते केंट क्षेत्र में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।

पैदल चलने वालों ने अपने वाहनों की लाइटें जला रखी थीं और ढाबा मालिक ने बताया कि छावनी बोर्ड ने फिरोजपुर छावनी में आधे घंटे तक मॉक ब्लैकआउट अभ्यास किया था।

Exit mobile version