January 24, 2025
National

‘मोदी का परिवार’ को मिला जदयू का साथ, भाजपा ने नीतीश का पुराना वीडियो शेयर कर कसा तंज

‘Modi’s family’ got support from JDU, BJP taunted Nitish by sharing old video

पटना, 5 मार्च । भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन को अब जदयू का भी साथ मिला है। जदयू ने अपने एक्स हैंडल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में आयोजित एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद पर निशाना साधे जाने पर पलटवार किया था। इसके बाद भाजपा ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार ‘ कैंपेन शुरू कर दिया।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई नेताओ ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट में अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया।

इधर, भाजपा के इस कैंपेन को जदयू का भी साथ मिला है। जदयू ने अपने एक्स हैंडल से नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमे वे पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों के लिए पति पत्नी और बेटा बेटी परिवार हो सकता है लेकिन हम लोगों के लिए पूरा बिहार ही परिवार है।

इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए जदयू ने लिखा कि पूरे बिहार को हम एक परिवार मानते हैं।

Leave feedback about this

  • Service