December 20, 2024
Uttar Pradesh

मंदिर-मस्जिद विवाद पर चिंता जताने वाला मोहन भागवत का बयान बिल्कुल सही : सतेंद्र दास वेदांती

Mohan Bhagwat’s statement expressing concern over the temple-mosque dispute is absolutely correct: Satendra Das Vedanti

अयोध्या, 20 दिसंबर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के देश के अलग-अलग हिस्सों में मंदिर-मस्जिद विवाद उठने पर चिंता जताने वाले बयान पर कई अलग-अलग पार्टियों के बयान समाने आ चुके हैं। वहीं अब इस बयान पर अयोध्या से सतेंद्र दास वेदांती का भी बयान सामने आया है।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि कुछ लोगों को लग रहा है कि वह ऐसे मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन जाएंगे जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस बारे में बात करते हुए सतेंद्र दास वेदांती महाराज ने कहा, ”संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो कहा है वह बिल्‍कुल सही है। बहुत से लोग सदन में नए मुद्दों को लेकर आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किया है वो आज देखने को मिल रहा है। मगर बहुत ऐसे मेढक कूद रहे हैं, जो अपने को हिंदुत्व वादी बनाकर ऐसे नए-नए मुद्दे लेकर आ रहे हैं, जिन मुद्दों से किसी का कोई लेना-देना नहीं है। ”

आगे उन्होंने कहा, ”जिस तरह से सनातन पर, हिंदुत्व पर कुठाराघात किया गया और उत्तर प्रदेश के संभल की घटना पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो एक्‍शन लिया है, उसे भविष्‍य में याद रखा जाएगा। यह भूलने योग्‍य नहीं है। जिस तरह से आगरा और अयोध्या में जो शिव मंदिर है उन पर मजार बनी हुई है। हमारे मंदिरों पर कब्‍जा किया गया है, जिसके खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।”

सतेंद्र दास वेदांती ने आगे कहा, ”उन पर कार्रवाई होनी चहिए ताकि आने वाली पीढि़यों को भी इसके बारे में पता चल सके।”

बता दें कि पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंदिर-मस्जिद को लेकर शुरू हुए नए विवादों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे हिंदुओं के नेता बन जाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service