N1Live National आरएसएस के करीबी मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री (लीड-1)
National

आरएसएस के करीबी मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री (लीड-1)

Mohan Yadav, close to RSS, will be the new Chief Minister of Madhya Pradesh (Lead-1) Mohan Yadav, close to RSS, will be the new Chief Minister of Madhya Pradesh (Lead-1)

भोपाल 12  दिसंबर । मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाले मोहन यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी हैं। राज्य के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 163 पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और नेता चुनने के लिए सोमवार को पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई गई जहाँ सर्वसम्मति से यादव को दल का नेता चुन लिया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था और समर्थन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया।

बैठक में हिस्सा लेने पहुॅचे विधायक और पार्टी द्वारा नियुक्तं तीनों पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा विशेष विमान से भोपाल पहुॅचीं। भाजपा के नेतृत्व द्वारा नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक के भोपाल पहुॅचने पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अगवानी की। इस मौके पर कई और नेता भी मौजूद थे।

इसके बाद तीनों पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री चौहान के आवास पर पहुॅचे। यादव राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे है और तीन बार उज्जैन दक्षिण से विधायक निर्वाचित हुए है। वे उज्जैन के माधव महाविद्यालय के अध्यक्ष भी रहे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आरएसएस में जिम्मेदारी निभाई।

Exit mobile version