N1Live Punjab मानसून का प्रकोप: पंजाब में 1,438 गांव प्रभावित, 26 हजार लोगों को निकाला गया
Punjab

मानसून का प्रकोप: पंजाब में 1,438 गांव प्रभावित, 26 हजार लोगों को निकाला गया

चंडीगढ़, 19 जुलाई

राज्य में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को कम करने के लिए सरकारी तंत्र पूरी तरह से जुट गया है.

26,482 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। एक प्रवक्ता ने कहा कि बाढ़ से 1,438 गांव प्रभावित हुए हैं। कुल 155 राहत शिविर चल रहे थे जिनमें 4,234 लोग रह रहे थे.

राजस्व विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 घायल हैं जबकि दो अभी भी लापता हैं. पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2,331 पशुओं का इलाज एवं 7,940 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। विभाग की बचाव टीमें पशुओं को उपचार, चारा, चारा और साइलेज उपलब्ध कराने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। जिलों में विशेष बाढ़ राहत शिविर भी लगाये जा रहे हैं..

वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें काम कर रही हैं. प्रवक्ता के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित इलाकों में 465 रैपिड रिस्पांस टीमें काम कर रही हैं. विभाग ने 263 चिकित्सा शिविर लगाये हैं.

Exit mobile version