N1Live National हिमाचल में अब तक फीका रहा मानसून, 18 से 24 जुलाई के बीच बारिश की संभावना
National

हिमाचल में अब तक फीका रहा मानसून, 18 से 24 जुलाई के बीच बारिश की संभावना

Monsoon remains weak in Himachal till now, possibility of rain between 18th and 24th July

शिमला, 18 जुलाई । हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में बारिश लगभग 41 फीसदी कम हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 से 24 जुलाई के बीच प्रदेश भर में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान धर्मशाला में भारी बारिश दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि 18 तारीख से 24 तारीख के बीच हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है। इस दौरान प्रदेश भर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी। वहीं, इस स्पेल के दौरान जिला चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश भर में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो प्रदेश में मानसून अभी तक सामान्य से कम रहा है। इस बार मानसून में अब तक सामान्य से 41 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बारिश कम दर्ज की गई है। वहीं, जुलाई महीने में सिर्फ मंडी और कांगड़ा में सामान्य बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा, बाकी सभी जिलों में मानसून कमजोर नजर आया।

Exit mobile version