January 20, 2025
National

मुरादाबाद: तेज रफ्तार बोलेरो ने पति-पत्नी और दो मासूमों बच्चों को कुचला, मौके पर चारों की मौत

Moradabad: Speeding Bolero crushed husband, wife and two innocent children, all four died on the spot

मुरादाबाद, 18 दिसंबर । पाकबड़ा थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खड़े कुछ लोगों को बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियों इफ्फत (2) और रमीशा (5) की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के दौरान तेज आवाज से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पाकबड़ा थाने के सामने काशीपुर थाना गंज (रामपुर) के रहने वाले फुरकान अपनी पत्नी सीमा और दो मासूम बच्चों के साथ रोड के किनारे खड़े थे। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार (बोलेरो) ने चारों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे धमाके की आवाज आई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार सवार घायलों देवेंद्र मिश्रा और सुनीता रानी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं मृतक फुरकान, उनकी पत्नी सीमा और दो बच्चों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल देवेंद्र मिश्रा बिहार के सीतामढ़ी और सुनीता रानी अमरोहा जिले में थाना डिडौली क्षेत्र के कपासी की निवासी है।

जानकारी के अनुसार, फुरकान पेशे से पेंटर थे और केरल से पांच दिसंबर को अपने घर आए थे। फुरकान की ससुराल मुरादाबाद के रतनपुर की है। वह परसों पत्नी के साथ ससुराल गए थे। बताया जा रहा है कि वह काशीपुर थाना गंज (रामपुर) वापस जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।

हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाकर थाने भिजवाया और यातायात को सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave feedback about this

  • Service