पटना, 19 अप्रैल । बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। पहले दो घंटे में गया संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 9.30 प्रतिशत जबकि औरंगाबाद में करीब छह प्रतिशत, जमुई में 9.12 प्रतिशत तथा नवादा में 6.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अभी दिन बढ़ने के बाद मतदान की रफ्तार बढ़ेगी। चार लोकसभा सीट के 24 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित हैं जहां चार बजे तक मतदान होगा, जबकि 9 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
झारखंड सीमा से सटे सभी इलाकों में सख्त इन्तजाम किए गए हैं। पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। गया में जहां 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं औरंगाबाद में नौ, जमुई में सात तथा नवादा में आठ प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।