January 19, 2025
National

मप्र : बालाघाट में हॉक फोर्स ने 3 इनामी नक्सलियों को मार गिराया

Hawk force kills 3 rewarded Naxalites in Balaghat.

बालाघाट/भोपाल, मध्यप्रदेश और महाराष्ट की सीमा पर बालाघाट जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी है। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि बालाघाट जिले के बहेला थाना इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली मारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि, हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली नागेश और 8-8 लाख के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और रामे को ढेर किया है। रामे महिला नक्सली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट की सीमा से लगे बालाघाट जिले में नक्सलियों के दल के आने सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने जिसमें हॉक फोर्स शामिल है, उसने नक्सलियों को घेरा और दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इसमें एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए।

Leave feedback about this

  • Service