March 31, 2025
National

पटना हवाईअड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद

MP Ravi Shankar Prasad arrived to inspect the under-construction terminal of Patna airport

बिहार की राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण करने सोमवार को भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद पहुंचे। उनके साथ बिहार के मंत्री नितिन नबीन भी थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने कार्य की प्रगति का जायजा लिया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस नए टर्मिनल का उद्घाटन इसी महीने होगा।

कार्य की प्रगति का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने कहा, “आज निर्माणाधीन टर्मिनल के कार्यों का जायजा लेने आया हूं। मंत्री नितिन नबीन भी साथ हैं। इस हवाई अड्डा टर्मिनल को बनवाने में हम लोगों की भूमिका रही है। बहुत प्रयास और संघर्षों के बाद इसकी मंजूरी मिली। आज यह बड़ा बन रहा है और अच्छा बन रहा है। हम लोगों की इच्छा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करें। मुझे लगा सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में आज इसको देखा जाए।”

पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आश्वस्त किया गया है कि अप्रैल तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। हम लोग इतना जरूर चाहेंगे कि एक अच्छा और बड़ा उद्घाटन हो। हमारी अपेक्षा है कि काम जल्दी हो। हम लोग प्रधानमंत्री से आग्रह करेंगे कि उन्हीं के हाथों इसका लोकार्पण हो।

उन्होंने आगे बताया कि पटना हवाई अड्डा दुनिया का दूसरा या तीसरा हवाई अड्डा है, जो शहर के बीच में है।

उन्होंने विपक्ष पर कहा कि आखिर तेजस्वी यादव, लालू यादव भी तो यहीं से उड़ेंगे। जब पटना को सौगात मिली है तो वे भी चेहरे पर मुस्कान लाएं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान को लेकर उन्होंने कहा, “उनको वोट लेना है तो वे इसके अलावा क्या बोलेंगी? ममता बनर्जी से मैं एक ही बात कहूंगा कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है, थोड़ा सीखें।”

मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि पटना हवाई अड्डा अब नए और भव्य स्वरूप में होगा। इस भव्य हवाई अड्डे का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष पैकेज के अंतर्गत इसके लिए राशि दी थी, उसी राशि का उपयोग कर इसे बनाया गया है।

Leave feedback about this

  • Service