कांग्रेस की दिल्ली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित नारे लगाने पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत ही अपशब्द कहने वाली है। अगर कांग्रेस को लग रहा है कि उनके अपशब्द कहने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद कम हो जाएगा, तो ये उनकी गलतफहमी है, लिहाजा उन्हें ये गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ये लोग जितनी मर्जी उतने अपशब्द कह लें, लेकिन इससे उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है। मुझे किसी दिग्गज व्यक्ति ने बताया कि कांग्रेस के लोग जितना प्रधानमंत्री को अपशब्द कहेंगे, उतना ही पीएम राजनीतिक मोर्चे पर सशक्त होंगे। हमारे प्रधानमंत्री कांग्रेस के अपशब्दों का इस्तेमाल अपने पक्ष में कमल का फूल खिलाने में कर लेंगे, लिहाजा हम इन अपशब्दों को शुभ संकेत के रूप में ही लेते हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस को शायद इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 56 इंच की छाती है, जो विपक्ष के सभी अपशब्दों को सहन कर जाती है।
वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि इस बात को किसी भी कीमत पर खारिज नहीं किया जा सकता है कि कांग्रेस और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही इस देश का बंटवारा कराया है। देश की आजादी में और राष्ट्र निर्माण में किस व्यक्ति का कितना योगदान रहा है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। सभी लोग इस बात को जानते हैं कि देश की आजादी में किसने कितना योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतिहास के सभी पन्नों को खोल रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर हो जाएगा कि किसने देश की आजादी के लिए क्या किया है।


Leave feedback about this