N1Live Entertainment रिश्तों को खास तरह से पेश करती है मुदस्सर अजीज की फिल्में : आदित्य सील
Entertainment

रिश्तों को खास तरह से पेश करती है मुदस्सर अजीज की फिल्में : आदित्य सील

Mudassar Aziz's films present relationships in a special way: Aditya Seal

अभिनेता आदित्य सील जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। अभिनेता ने बताया कि अजीज अपनी फिल्मों में रिश्तों को खास तरह से पेश करते हैं, जो इस अपकमिंग फिल्म में भी देखने को मिलेगा। आदित्य ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद रोमांचक रहा। उन्होंने कहा, “यह फिल्म हास्य, ड्रामा और भावनाओं से भरी हुई है। जब मैंने इसकी स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे तुरंत लगा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए।”

उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म में मजेदार किरदार और कॉमेडी का बेहतरीन तालमेल है। आदित्य ने कहा, “मुदस्सर अजीज के साथ काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। उन्हें कॉमेडी की गहरी समझ है और वे रिश्तों को एक नए तरीके से पेश करते हैं। उनकी कहानियां कॉमेडी और सार्थकता का सही संतुलन बनाती हैं, जो मुझे बहुत पसंद आया।” पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का निर्माण जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने किया है, जिसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी से भरपूर है।

फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो प्रेम में फंस जाता है। उसकी पूर्व पत्नी उस वक्त उसकी जिंदगी में लौट आती है, जब वह गर्लफ्रेंड के साथ लाइफ स्पेंड करने लगता है, जिससे कई मजेदार गलतफहमियां जन्म लेती हैं। फिल्म निर्माताओं ने 6 फरवरी को फिल्म का एक नया गाना ‘गोरी है कलाइयां’ रिलीज किया है, जिसे संगीतकार जोड़ी अक्षय और आईपी ने कंपोज किया है।

निर्देशक मुदस्सर अजीज ने कहा कि इस गाने के जरिए दर्शकों को पुराने बॉलीवुड गानों की याद दिलाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से ऐसे गाने पसंद रहे हैं और इस फिल्म में मुझे इसे आजमाने का मौका मिला।”
रैपर बादशाह ने भी इस गाने को लेकर उत्साह जताया और कहा, “गोरी है कलाइयां” इस सीजन का सबसे बेहतरीन गाना है। फिल्म की पूरी टीम को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

Exit mobile version