July 4, 2025
Entertainment

मुग्धा गोडसे ने राहुल देव संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- ’12 साल…’

Mugdha Godse shared a romantic picture with Rahul Dev, said- ’12 years…’

एक्टर राहुल देव और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने गुरुवार को अपनी ’12 साल की यात्रा’ का खास अंदाज में जश्न मनाया। इस मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर प्यारी और रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए।

मुग्धा गोडसे ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक बेंच पर बैठे हुए एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “12 साल… (कौन गिन रहा है) राहुल देव।”

राहुल देव और मुग्धा गोडसे साल 2013 से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं, दोनों ने आधिकारिक तौर पर शादी नहीं की है। राहुल की पत्नी रीना देव के निधन के बाद उन्होंने मुग्धा के साथ नया जीवन शुरू किया था। दोनों कई बार पब्लिक के बीच यह बात खुलकर कह चुके हैं कि उनकी शादी कि फिलहाल कोई योजना नहीं है। उनका मानना है कि वे पहले से ही एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।

राहुल और मुग्धा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

राहुल देव मॉडल के साथ ही दमदार एक्टर भी हैं। वह फिल्मों के साथ ही टीवी शोज में काम कर चुके है। वह हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

देव ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में हिंदी फिल्म ‘चैंपियन’ से की, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई और साल 2001 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए। इसके बाद उन्होंने मलयालम सिनेमा में कदम रखा और 2009 की फिल्म ‘सागर अलियास जैकी रीलोडेड’ में ‘शेख इमरान’ की भूमिका निभाई। इसके अलावा, वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

राहुल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं।

Leave feedback about this

  • Service